Top News

म्यूचुअल फंड क्या होता है और यह काम कैसे करता है?(What is mutual fund and how does it work)

 Financial 

कैसे हैं आप सब!

91study.blogspot.com

क्या आप नहीं चाहते कि आपके पैसे ऐसे जहग पे निवेश हो! जहा से आप पैसे से पैसा कमा सके.या आप भी चाहते कि आपके पैसे पर अच्छा ब्याज मिले.तो यह पोस्ट आपके लिए.

पैसे से पैसा कमाना सीखे! अगर आप शेयर मार्केट के बारे में नहीं जानते!तो आपके पास एक विकल्प आता है म्युचुअल फंड का. इसमें शेयर मार्केट से काफी कम रिस्क होता है और return काफी अच्छी होती है...


म्युचुअल फंड क्या है(What is mutual fund)

म्युचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनी AMC द्वारा मैनेज किया जाता है! इसमें कई company होती है जैसे (HDFC bank,ICICI Bank, SBI bank, Baroda bank) etc. इन सबका अलग अलग mutual fund skim होता है.आप अपने पैसे को इनके mutual fund skim मे निवेश करते हैं!और हर mutual fund skim का एक expert मैनेजर होता है. जो अपने हिसाब से आपके पैसे को शेयर मार्केट के अलग अलग कंपनियों में निवेश करता है! अब आप सोचेंगे की अलग अलग कंपनियों में क्यों निवेश करता है! तो यह इसलिए कि अगर एक company से अच्छी Return ना मिले तो दूसरा से मिल सके! म्युचुअल फंड मै कोई भी निवेश कर सकता है!आप इसमें 100 रुपए से शुरू कर सकते हैं!और जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते हैं. इसमें भारतीय या NRI सभी लोग निवेश कर सकते हैं.आप चाहें तो अपने Life Partner और अपने बच्चे के नाम से भी जमा कर सकते हैं!अगर आपका बच्चा नाबालिक है तो आपको उस टाइम कुछ documents देने होते हैं!की जब तक आपका बच्चा 18 वर्ष का नहीं हो जाता तब तक आप इस फंड को मैनेज करेगें!यहा तक इसमें पार्टरशिप LLP या ट्रस्ट कंपनी भी निवेश कर सकती हैं!

अगर आप शेयर मार्केट का रिस्क नहीं लेना चाहते या आपको इसके बारे में ज्ञान नहीं है!तो आप म्युचुअल फंड ले सकते हैं.यह एक अच्छी विकल्प है!

(Interest Rate)/ब्याज दर

Account।                                  Interest Rate

1. Saving account.                       2.5 से 3%
2.FD(Fixed deposit).                   7 से 8%
3.PPF(Public provid fund).        7 से 12%
4.Mutual Fund.                            8 से 80%
5.Voice Discounting.                   10 से 12%
 
Important note........
अगर आप म्युचुअल फंड से अच्छा return लेना चाहते तो यह आप पर निर्भर करता है! की आप किस तरह के फंड में निवेश करते हैं.


1.dept fund. यह फंड बैंक FD से बेहत होता है.और इसमें रिस्क काफी कम होती है. और इसमें return भी 
कम होता है.अगर आप इसमें एक साल या कुछ समय के लिए निवेश करना चाहते तो यह FD से अच्छा return देगा.यह फंड लंबे समय के लिए सही नहीं है.यह mutual fund स्किम dept सिक्योरिटी में निवेश करती है.

2.hybrid fund. इसमें थोड़ा रिस्क होता है,क्युुकी यह mutual fund स्कीम dept और equity दोनो मै निवेश करता है! जिसे आपको अच्छी Return मिलता है,आप इसमें निवेश करते समय आपको थोड़ा रिस्क लेना पड़ सकता है.यह फंड 6 प्रकार का होता है!

3.Equity fund. यह Mutual fund skim आपके पैसे को direct शेयर बाजार ने निवेश करता है , इसमें रिस्क थोड़ा ज्याादा होता है.लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते तो आपको एक बहुत 
अच्छी Return मिल सकता है.इसमें कम समय के लिए निवेश करना जोखिम हो सकता है.यह शेयर बाजार पे निर्भर करता है कि शेयर बाजार का प्रदर्शन कैसा है.
यह फंड 10 प्रकार का होता है.

4.Solution oriented mutual fund. इसमें आप अपने रिटायरमेंट,बच्चे की पढ़ाई या अन्य किसी लक्ष्य के लिए निवेश कर सकत इसमें कम से कम 
5 वर्ष के लिए निवेश करना अनिवार्य है! यह स्कीम अलग अलग लक्ष्य के हिसाब से बनी होती है.

म्युचुअल फंड का चार्ज (Charge of mutual fund)

हर फंड में कुछ चार्ज लिया जाता है जिसे expect ratio कहते हैं! यह चार्ज आपको तब देना होता है जब आप इस फंड से अपना पैसा निकलेंगे.इसका चार्ज बहुत कम होता है लेकिन आपको हर fund का expect ratio check कर लेना चाहिए!अगर नहीं करते तो हो सकता है.आपको ज्यादा चार्ज देना पड़े.इसका चार्ज 0.5से3% हो सकता है लेकिन यह भी निकासी के टाइम पे निर्भर करता है.

म्युचुअल फंड में निवेश कैसे करे (How to invest in mutual fund)

आपको mutual fund में एकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड हो अनिवार्य है.वैसे तो google प्ले स्टोर पे कई mutual fund App हैं
जैसे.Groww App,Zerodha,Paytm Invest,ET money..etc

Warning: mutual fund में निवेश करने से पहले इसके बारे में जरूर ज्ञान प्राप्त कर ले.....
Recommend.


Previous Post Next Post